श्रीगंगानगर शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा
श्रीगंगानगर शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया कि श्रीगंगानगर में विगत दिनों हुई भारी वर्षा से शहर की समस्त सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन सड़कों के पुनर्निर्माण की अति आवश्यकता है अतः इन सड़को हेतु 200 करोड रुपए का विशेष पैकेज श्रीगंगानगर के लिए जारी किया जावे। सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन का ठेका l&t कंपनी के पास है l&t कंपनी पूरे शहर में लापरवाही पूर्वक कार्य कर रही है जिससे शहर की तमाम जनता त्रस्त है शहर में जगह-जगह खड्डे खोद कर उसी अवस्था में छोड़ दिए गए हैं जहां जहां इस कंपनी के द्वारा सड़के बनाई गई हैं उनकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है जिससे समस्त नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उक्त कंपनी के द्वारा बनाई गई सड़कें बारिश के दौरान जगह-जगह धंस गई हैं इस कारण नागरिकों के दोपहिया एवं चोपहिया वाहनों को भारी नुकसान हुआ है प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाकर उक्त कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच करवाई जावे। कचरा निस्तारण शहर की प्रमुख व गंभीर समस्या है वर्तमान में श्रीगंगानगर शहर का समस्त कचरा 6 जेड स्थित कचरा प्लांट में डाला जाता है परंतु गत दिनों वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा इसका विरोध किया गया जिस कारण कई दिनों तक शहर के कचरे का निस्तारण नहीं हो पाया अतः आपसे आग्रह की कचरा प्लांट का स्थाई समाधान करवा कर शहर की जनता को राहत प्रदान करें शहर की स्ट्रीट लाइट की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूँ कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार शासनकाल में प्रदेश की समस्त स्ट्रीट लाइट का ठेका ईईएसएल नामक कंपनी को दिया गया था ठेके की शर्तों में उक्त कंपनी को 5 वर्षों तक इन लाइटों का रखरखाव व सप्लाई उपलब्ध करवानी थी परंतु भुगतान नहीं होने की वजह से स्थिति यह है कि शहर में 25000 खंभे हैं परंतु 10000 खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है फेस्टिवल सीजन में स्ट्रीट लाइटों की बड़ी भारी समस्या है राज्य स्तर पर इसका निस्तारण करवाकर शहर की जनता को राहत प्रदान करें इसके अलावा नशे की चपेट से श्रीगंगानगर जिले की युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में धंसती जा रही है चिट्टा, समाज, नशे की गोलियां आदि से युवा नशे का आदी होता जा रहा है एक विशेष समुदाय द्वारा नशे का बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा है इस कारण शहर के करीब 100 से अधिक युवा अपनी जान गवा चुके हैं आपसे आग्रह है कि प्रदेश स्तर पर विशेष टीम गठित कर नशे का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जावे। शहर की अधिकतर कॉलोनियों में बिजली की तारे ढीली है विद्युत पोल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इस कारण हमेशा जान माल के नुकसान का खतरा बना रहता है अतः इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवा कर शहर की जनता को राहत प्रदान करें। पुरानी आबादी ईदगाह के पास तथा शुगर मिल के पास एसटीपी का निर्माण अभी अधरझूल में है संबंधित कंपनी द्वारा कार्य को रोक रखा है अतः इस समस्या का जल्द से जल्द एसटीपी प्लांट को शुरू करवा कर शहर की जनता को राहत प्रदान करें। श्रीगंगानगर नगर परिषद में अधिकारियों/कर्मचारियों के पद बड़ी संख्या में रिक्त है जिस कारण नगर परिषद की कार्य क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है अतः नगर परिषद श्री गंगाराम में अतिशीघ्र रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए। विगत दिनों भारी वर्षा के कारण शहर में बड़ी संख्या के में मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे जिला प्रशासन द्वारा सर्वे भी करवाया गया था परंतु आज दिनांक तक पात्र व्यक्तियों का को मुआवजा नहीं मिला है अतः आपसे आग्रह है कि अति शीघ्र मुआवजा दिया जावे।