करुणा अशोक चांडक ने किया वार्ड 54 में पच्चीस लाख के कार्यों का शिलान्यास 

करुणा अशोक चांडक ने किया वार्ड 54 में पच्चीस लाख के कार्यों का शिलान्यास 

 श्रीगंगानगर । नगर परिषद के वार्ड नंबर 54 में 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक चांडक ने भी वार्डवासियों को संबोधित किया कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद लोकेश सिहाग किया उपस्थित वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वार्ड में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं सफाई व्यवस्था की तरफ हमारा पूर्ण ध्यान है नगर परिषद की ट्राली आपके द्वार पर कचरा लेने के लिए आती है । उसमें आपकी सहायता के लिए दो सहायक भी रखे हुए हैं जो आपकी दद करते हैं मेरा आप सभी से आग्रह है कि नालियों को अवरुद्ध न करें शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में हमारा सहयोग करें बेसहारा पशुओं के लिए कॉउ कैचर की टीम हर वक्त तैयार रहती है आप सूचना दें वह टीम आपके पास पहुंचेगी तथा पशुओं को पकड़ कर गौशाला या 18 राजकाय औषधालय नंदीशाला में पहुंचा देगी । नगर परिषद आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है । चांडक ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों की कृपा से लगातार नगरपरिषद में 8 वर्षों से चांडक परिवार आपकी सेवा कर रहा है । आपको याद होगा इससे पहले गधा रेहड़ी आपके वार्ड में से कचरा उठाने आती थी वह कचरा सभी एक जगह पर इकट्ठा करते थे । चार दिनों बाद जेसीबी वह कचरा उठाने आती थी परंतु आप सबके सहयोग से ट्राली आपके घर आती है तथा घर से कचरा ले जाकर जाती है । वार्डवासियों ने चांडक के सामने समस्या रखी थी उनके मोहल्ले में शौचालय नहीं है । इससे हमारी बहन बेटियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । चांडक ने वार्ड वासियों से कहा कि आप अपने वार्ड में कोई जगह देख लो उसका खर्च चांडक परिवार वहन करेगा तथा नगरपरिषद की तरफ से शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा । इस पर वार्डवासियों ने श्री चांडक का आभार व्यक्त किया कांग्रेसी नेता राजेंद्र सोनी ने कहा अशोक चांडक बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उनकी मदद करते हैं । उन्होंने कहा कि इंदिरा चौक के पास इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपया लगाकर निर्माण करवाया है । इसमें आज गरीब लोगों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं पार्षद विजेंद्र स्वामी ने भी चांडक परिवार की विकास कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की । पार्षद लोकेश सिहाग ने चांडक दंपती का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने वार्ड में विकास कार्यों का शिलान्यास किया । उन्होंने यह भी कहा कि मेरे वार्ड में सभापति महोदय ने पूर्व में भी विकास कार्य करवाए हैं । आज सभी वार्डवासी हमारे वार्ड में पधारे हैं । इस मौके पर वार्ड पार्षद लोकेश सिहाग श्रीमती पुष्पा शर्मा रामावतार शर्मा राजेंद्र सोनी ईश्वर सिंह पार्षद प्रह्लाद सोनी पार्षद रिंकू मिढा पार्षद विजेंद्र स्वामी पार्षद धर्मेंद्र मौर्य डॉ राम कुमार सोनी पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे मंच संचालन प्रवीन शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *