नगरपरिषद सभापति करुणा चांडक एवं समाजसेवी अशोक चांडक शहर भ्रमण के दौरान नरेगा श्रमिकों से मिले कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की
नगरपरिषद सभापति करुणा चांडक एवं समाजसेवी अशोक चांडक शहर भ्रमण के दौरान नरेगा श्रमिकों से मिले कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की तथा उनकी समस्याएं भी सुनी कार्यस्थल पर सुशीला रानी मेट नरेगा श्रमिकों से कार्य करवा रही थी तभी समाजसेवी अशोक चांडक ने श्रमिक सुनीता रानी से पूछा कि आपके हाथ में जो झाड़ू है इस झाड़ू से अच्छी तरह सफाई नहीं होती तो चांडक ने उन्हें पास में स्थित दुकान से नई झाड़ू दिलवा दी उस समय गौशाला रोड पर लगभग 100 नरेगा श्रमिक कार्य कर रही थी सभी श्रमिकों ने चांडक से कहा कि हमें भी नई झाड़ू दिलवाई जावे जो हमारे पास झाड़ू है इससे सफाई अच्छी तरह से नहीं हो पाती है तो उन्होंने लगभग 100 झाड़ू तथा अन्य सामग्री उन्हें उपलब्ध करवाई इस मौके पर उन्होंने नरेगा श्रमिकों से कहा कि शहर हमारा अपना है इसलिए इसको स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है इसलिए आप सभी शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में हमारा सहयोग करें