सभापति करुणा चांडक ने मुख्यमंत्री से मांगे 450 सफाई कर्मी – नई भर्ती के लिए सौंपा ज्ञापन
सभापति करुणा चांडक ने मुख्यमंत्री से मांगे 450 सफाई कर्मी
– नई भर्ती के लिए सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा चांडक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर शहर की जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर साढ़े चार सौ पदों के लिए सफाई कर्मियों की नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने का आग्रह किया।
नई धान मंडी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के लिए श्रीगंगानगर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से श्रीमती चांडक ने मुलाकात की। श्रीमती चांडक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 में शहर की जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर सफाई कर्मियों के 740 पद स्वीकृत किए थे। 11 वर्ष के अंतराल में शहर की जनसंख्या व क्षेत्रफल में काफी बढ़ोतरी हुई है और शहर के वार्डों संख्या 45 से बढ़कर 65 हो गई है। जबकि सफाई कर्मियों की संख्या 740 के विरुध 645 रह गई है। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार द्वारा श्रीगंगानगर नगर परिषद के लिए मात्र 95 सफाईकर्मियों की नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है जोकि शहर की जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर काफी कम है। सफाई कर्मियों की कम संख्या होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित है। ऐसे में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 450 सफाई कर्मियों की भर्ती की आवश्यकता है। सभापति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, इसलिए श्रीगंगानगर नगर परिषद के लिए 450 सफाई कर्मियों की नई विज्ञप्ति जारी करवाकर नागरिकों को राहत प्रदान करें।