सभापति करुणा चांडक ने किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन
सभापति करुणा चांडक ने किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन।
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा चांडक ने पुरानी आबादी क्षेत्र के श्री राम बारात घर में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहर के संग अभियान के शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सभापति श्रीमती चांडक ने शिविर में राहत हासिल करने के लिए आये नागरिको से शिविर के संबंध में चर्चा की और योजनाओं का पंजीकरण करवाने के दौरान होने वाली परेशानियां जानी। शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सभापति ने अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा का कार्य है जिसे पूर्ण सेवा भाव से करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। श्रीमती चांडक ने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वह प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को शिविर में लाकर अधिक से अधिक संख्या में उनका पंजीकरण करवाएं ताकि प्रत्येक नागरिक को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और राज्य सरकार का उद्देश्य सफल हो। कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त विश्वास गोदारा , नगरपरिषद राजस्व निरीक्षिक अंजलि शर्मा , वार्ड संख्या 08 से पार्षद बंटी वाल्मीकि , वार्ड संख्या 11 से पार्षद प्रतिनिधि सुशिल चावला सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।