नगर परिषद सभापति करूणा अशोक चांडक द्वारा आमजन को 28 पट्टे वितरित किये गये
नगर परिषद सभापति करूणा अशोक चांडक द्वारा आमजन को 28 पट्टे वितरित किये गये। इस दौरान अधिकारी/कर्मचारी एवं आवेदक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे आवेदको को स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती, योजना क्षेत्र के तहत पट्टे वितरित किये गये। पुलिस थाना पुरानी आबादी ने थाने का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन किया हुआ था
इनका पट्टा भी जारी कर वितरित किया गया। आवेदको द्वारा सभापति और नगर परिषद का धन्यवाद करते हुए उनके कार्याे की प्रशंसा की गयी। सभापति द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे जितने भी पट्टे की पत्रावलिया लंबित है उनका शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण करवाते हुए पट्टे वितरण किये जाएंगे।