मेदांता के डॉ आसेरी ने किया जटिल पेसमेकर प्रत्यारोपण
मेदांता के डॉ आसेरी ने किया जटिल पेसमेकर प्रत्यारोपण
25 जुलाई 2021
स्थानीय नाथावाला स्थित मेदान्ता एसएन सुपर स्पेशलिटी श्रीगंगानगर मे 70 वर्षीय मरीज हृदय की कम धड़कन संबंधी समस्या को लेकर पहुचा इससे पूर्व इस मरीज की प्लेटलेट्स भी 70000 थी जिसके चलते पेसमेकर प्रत्यारोपण के दौरान ब्लीडिंग होने का डर रहता है यह प्रत्यारोपण बड़ी ही बारीकी से किया जाता है डॉक्टर आसेरी ने बड़ी ही सहजता एवं बारीकी से मरीज को पेसमेकर प्रत्यारोपित किया मरीज अब पूर्णता स्वस्थ है ऐसे ही एक अन्य 55 वर्षीय मरीज इलाज के लिए पहुंचा जिसके दिल की धड़कन बंद थी उसे तुरंत वेंटिलेटर पर लिया गया टेंपरेरी पेसमेकर लगाया गया एनजीओप्लास्टिक की गई एनजीओप्लास्टिक करने के बाद मरीज को खून पतला करने की दवा देनी जरूरी हो जाती है जिसके चलते पेसमेकर प्रत्यारोपण में ब्लडिंग का डर रहता है परंतु डॉ आसेरी ने इस केस को भी बड़ी ही बारीकी से संभालते हुए सफल ऑपरेशन किया अब मरीज पूर्णता स्वस्थ है इस तरीके के ऑपरेशन इससे पूर्व केवल मेट्रो सिटीज में ही संभव थे
यह श्रीगंगानगर के लिए बड़े गौरव की बात है कि अब इस तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेदांता श्री गंगानगर में उपलब्ध है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राकेश आसेरी यहाँ से पूर्व डीएमसी लुधियाना में 3 वर्ष EHCC जयपुर में 1 वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं
ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर में मेदांता हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है जिसके लिए अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है
मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है मेदांता कार्डियोलाजी रोग विभाग में अब सभी प्रकार के समान्य एवं कोम्पलेक्स रोगों का इलाज हो रहा हैं
ज्ञात रहे मेदांता श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है मेदांता में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं