श्रीगंगानगर: मेदांता हॉस्पिटल मरीजों के लिए हो रहा वरदान साबित
श्रीगंगानगर: मेदांता हॉस्पिटल मरीजों के लिए हो रहा वरदान साबित,
दिल्ली,जयपुर मेट्रो सिटी से 3 गुना कम में हो रहा यहाँ इलाज-डॉ.विकास सिहाग
श्रीगंगानगर में मेदांता हॉस्पिटल में अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है मेदांता के निदेशक डॉ. विकास सिहाग ने बताया कि मेंदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है मेदांता कार्डियोलाजी रोग विभाग में अब सभी प्रकार के समान्य एवं कोम्पलेक्स रोगों का इलाज हो रहा हैं
आपको बतादें की मेदांता श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है मेदांता में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं।
ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर के मेदांता में उपलब्ध हो रही है