मेदांता के डॉ आसेरी ने पोस्ट कोविड मरीज का जटिल ऑपरेशन
मेदांता के डॉ आसेरी ने पोस्ट कोविड मरीज का जटिल ऑपरेशन
8 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर
स्थानीय नाथावाला स्थित मेदान्ता एसएन सुपर स्पेशलिटी श्रीगंगानगर मे एक मरीज खांसी के साथ खून निकलने की शिकायत को लेकर पहुचा उसे कुछ समय पूर्व कोविड-19 हुआ था मरीज का हीमग्लोबिन और बीपी खांसी में खून के कारण बहुत कम हो गया था इस मरीज को चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीवचुघ द्वारा मेदांता में रेफर किया गया था डॉक्टर आसेरी ने कुछ प्राथमिक जांच के बाद पाया कि मरीज की सांस वाली नली में जो खून सप्लाई करने वाली धमनी है वह फट गयी थी जिससे खांसी के साथ काफी खून आ रहा था डॉक्टर आसेरी तुरंत कैथेटर को फटी हुई नाड़ी के पास ले जाकर जैल फोम डाल कर इसे बंद कर दिया यह प्रोसीजर बड़ी ही बारीकी से किया जाता है डॉक्टर आसेरी ने बड़ी ही सहजता एवं बारीकी से मरीज की फटी धमनी को बंद किया मरीज अब पूर्णता स्वस्थ है और उसका बीपी है हिमोग्लोबिन भी सामान्य है इस तरीके के ऑपरेशन इससे पूर्व केवल मेट्रो सिटीज में ही संभव थे मेदांता श्री गंगानगर में अब राज्य सरकार के कर्मचारियों हेतु निशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है
यह श्रीगंगानगर के लिए बड़े गौरव की बात है कि अब इस तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेदांता श्री गंगानगर में उपलब्ध है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राकेश आसेरी यहाँ से पूर्व डीएमसी लुधियाना में 3 वर्ष EHCC जयपुर में 1 वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं
ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर में मेदांता हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है जिसके लिए अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है
मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है मेदांता कार्डियोलाजी रोग विभाग में अब सभी प्रकार के समान्य एवं कोम्पलेक्स रोगों का इलाज हो रहा हैं
ज्ञात रहे मेदांता श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है मेदांता में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं।