प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से तैयार केक काटा
प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से तैयार केक काटा
श्रीगंगानगर। चंद्रयान की सफलता पर शहर की विभिन्न प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी ने विशेष रूप से तैयार किए गए केक को काटा। राघव लीला गोविंदम ने इसे तैयार किया। उन्होंने और संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, श्री गौशाला के अध्यक्ष रमेश खदरिया, लायंस क्लब के जोन चेयरमैन संदीप अनेजा, एकता मंच के अध्यक्ष रविंद्र लीला, अणुव्रत समिति व किन्नू क्लब के अध्यक्ष राजकुमार जैन, रोटरी ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष नरेश लीला, बार संघ के पूर्व सचिव पूर्ण घोडेला, श्री कल्याण भूमि समिति के सचिव पवन अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश लीला, मुकेश लीला, आरडी बर्मन फैन्स क्लब के ललित डोडा, महावीर किसान सेवा केंद्र के प्रभारी मुदित जैन, भारत लीला आदि इस मौके पर उपस्थित थे। सभी ने इस मौके पर भारत माता के नारे लगाए एवं देशभक्ति के गीत गाए।