लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने किया श्रीगंगानगर सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण
लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने किया श्रीगंगानगर सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण
श्रीगंगानगर: केंद्र सरकार के द्वारा देश में “नए मेडिकल कॉलेज स्थापना” सम्बन्धी योजना के अंतर्गत श्रीगंगानगर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण लोकसभा सांसद निहाल चन्द के द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को किया गया ।
वर्तमान में यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और जल्द ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसका उद्धघाटन होना है । 325 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस मेडिकल कॉलेज के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है, जबकि इसमें 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रदेश सरकार की है । निरीक्षण के दौरान सांसद निहाल चन्द के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड, श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एम.एच.ओ.) डॉ. मनमोहन गुप्ता, पी.एम.ओ. डॉ. बलदेव सिंह व भाजपा जिला पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित रहे । इस दौरान लोक सभा सांसद ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जुडी सभी चीजों, वहां उपस्थित भौतिक संसाधनों और भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
अभी हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (National Medical Council) के द्वारा श्रीगंगानगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज मे सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के साथ शुरुआत की अनुमति प्रदान कर दी है ।
इस सरकारी मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (National Medical Council) के द्वारा भौतिक संसाधनों के गहन निरीक्षण व परीक्षण के बाद ही अनुमति प्रदान की गई है और इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण NMC के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही किया गया है । लोकसभा सांसद इस मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति से लेकर मेडिकल की सीटों की स्वीकृति के लिए लम्बे समय से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अधिकारियों ले सम्पर्क में रहे थे । फिलहाल 100 सीटों के साथ इस मेडिकल कॉलेज की शुरुआत इस सीमावर्ती क्षेत्र के लिये गौरव की बात है ।