संसदीय क्षेत्र में और तेजी से हो रेलवे विकास कर कार्य : सांसद निहाल चन्द
संसदीय क्षेत्र में और तेजी से हो रेलवे विकास कर कार्य : सांसद निहाल चन्द
श्रीगंगानगर सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री, निहाल चन्द के द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2022 को जयपुर में आयोजित उत्तर-पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) की बैठक में भाग लिया । उनके साथ बैठक में विजेंद्र पूनिया, भीम शर्मा, राजेन्द्र चौधरी (ZRUCC सदस्य) समेत अन्य सांसदगण, विधायकगण और रेलवे के अधिकारीयों ने भाग लिया ।
इस बैठक में सांसद महोदय द्वारा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में व्यापक स्तर पर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने और उनको और बेहतर करने का मुद्दा उठाया गया । दोनों जिला मुख्यालयों व अनूपगढ़ से नई दिल्ली, अमृतसर, जयपुर और अन्य किसी नए मार्ग पर नई रेल सेवा शुरू करने सम्बन्धी मुद्दे भी प्राथमिकता के आधार पर उठाये गए ।
रेलवे विभाग द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत कराये जाने वाले विकास कार्यों में जैतसर रेलवे स्टेशन पर सरफेस और सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार हेतु 70 लाख रूपए की स्वीकृति, गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 को हाई लेवल करने के साथ-साथ शेल्टर निर्माण हेतु 2 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही संगरिया रेलवे पर लगभग 5.4 करोड़ रूपए की लागत से दुसरे प्लेटफार्म और एक एफ.ओ.बी. निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है ।
सांसद महोदय ने हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हाल में स्वीकृत वाशिंग लाइन के निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर इसके निर्माण कार्य को शुरू करने की भी बात इस बैठक में रखी, जिस पर रेलवे विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया ।
क्षेत्र के रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर से अमृतसर, बठिंडा और श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए भी नई रेल सेवा (इंटरसिटी) शुरू करने की मांग जोरशोर से उठाई गई । मोहननगर रेलवे स्टेशन पर जरुरी विकास कार्यो का निर्माण करवाकर इसको नए स्टेशन के रूप में विकसित करने सम्बन्धी प्रस्ताव भी भेजा गया । सांसद महोदय ने रेल गाड़ियों में बढ़ते चोरी के मामलों की ओर भी अधिकारीयों का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर अधिकारीयों ने जरुरी आवश्यक कदम और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही ।