डी.ई.सी. की बैठक में सांसद निहाल चन्द ने की ऊर्जा संबंधी योजनाओं की समीक्षा


डी.ई.सी. की बैठक में सांसद निहाल चन्द ने की ऊर्जा संबंधी योजनाओं की समीक्षा

लोकसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री, निहाल चन्द ने कल शाम दिनांक 23 जनवरी, 2023 को हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विद्युत समिति (डी.ई.सी.) की बैठक में भाग लिया । इस बैठक में जिले में विद्युत संबंधी सभी योजनाओं के क्रियान्वन और वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में सांसद निहाल चन्द के अलावा चुरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, ए.डी.एम. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने शिरकत की ।


सांसद निहाल चन्द ने ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पुनरोत्थान वितरण सुधार योजना (RDSS) की भी समीक्षा की । इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा श्रीगंगानगर जिले को 260 करोड़ रूपए और हनुमानगढ़ जिले को 141 करोड़ रूपए के आवंटन हुआ है, जिसके अंतर्गत वित्तीय स्थिरता और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 तक लगभग 3 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है । इस योजना के पहले चरण में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग और सिस्टम मीटरिंग के लिए वित्तीय सहायता और वितरण संबंधी बुनयादी ढाँचे में सुधार किया जाएगा । दुसरे चरण में इस दिशा में प्रशिक्षण और क्षमता का निर्माण किया जाएगा, साथ ही अन्य सक्षम और सहायक गतिविधियों को पूर्ण किया जाएगा ।
सांसद निहाल चन्द ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि कोई भी घर अँधेरे में नहीं रहे और सभी को उनकी जरूरतों के हिसाब से बिजली उपलब्ध होनी चाहिए । जिस भी किसान भाई के घर में कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं है, वो आज ही आवेदन के साथ सम्बंधित ए.ई.एन. से संपर्क कर सकता है । उनको जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन उपलब्ध होगा । इस विषय में विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी समुचित दिशा-निर्देश जारी किये गए है । सांसद ने भरोसा जताया है कि यदि इस योजना का सफल क्रियान्वन किया जाता है, तो विद्युत के क्षेत्र में ये एक बड़ी क्रान्ति होगी । सभी को उनकी जरूरतों के हिसाब से बिजली उपलब्ध हो सकेगी और देश में शहर से लेकर गाँव और ढाणी तक सब जगमगा जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *