मौका मिला तो गुंडागर्दी और नशे के कारोबार पर कसूंगा नकेल: संजय मूंदड़ा
मौका मिला तो गुंडागर्दी और नशे के कारोबार पर कसूंगा नकेल: संजय मूंदड़ा
श्रीगंगानगर। भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और नशे के कारोबार पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर जनता एवं पार्टी ने मौका दिया तो मैं शहर मे गुंडागर्दी और नशे के कारोबार पर नकेल कसने का काम करूंगा। उन्होंने आज 3 ई छोटी स्थित शिवाजीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने मूंदड़ा की टिकट और चुनाव में जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की।
मूंदड़ा ने कहा कि शहर में असामाजिक और गुंडा तत्व हावी हो रहे हैं। महिलाओं से छीनाझपटी, व्यापारियों से जबरन वसूली की घटनाओं से दहशत का माहौल है। लोग हाल के सालों में खुद को जितना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उतना कभी आज तक नहीं महसूस किया गया। नशीले पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और नशीले पदार्थों के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए श्रीगंगानगर में राजनीतिक स्तर पर आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है। इसके लिए जनता को आगे आना होगा।
इस अवसर पर उषा लडवाल, सीमा कौशिक, बाल कथा व्यास नंदिनी कौशिक, प्रभजोत कौर, राज बाला, मोहिनी, पायल, शीतल, राधा अग्रवाल, किरण बंसल, मंजू बंसल, सुमित्रा देवी, रतना सुथार, सुमन शर्मा, काजल राजपूत, मनीष राजपूत, पंडित योगेश कौशिक, पंडित मनोज शर्मा, सुमित्रा देवी राधे राधे, तृप्ता गुप्ता, शिव कुमार दास, नीता देवी, गुड्डी, सोनिया खत्री, विजय खत्री, नरेंद्र गर्ग, परमजीत कौर, सुनीता शर्मा, मुकेश शर्मा तथा
श्यामसुन्दर शर्मा उपस्थित थे। नागरिकों ने हाथ उठा कर मंूदड़ा को समर्थन देने का वादा किया।