युवा एक स्वर में बोले-हम सब संजय मूंदड़ा के साथ
युवा एक स्वर में बोले-हम सब संजय मूंदड़ा के साथ
हाउसिंग बोर्ड में किया अभिनंदन
श्रीगंगानगर। यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में युवाओं ने भाजपा नेता संजय मूंदड़ा का अभिनंदन किया। इस मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं ने एकमत से मूंदड़ा को समर्थन देने का एलान किया एवं कहा कि युवा पीढ़ी आशा भरी नजरों से मूंदड़ा की ओर देख रही है।
कार्यक्रम में कपिल गोयल, सोनू डोडा, मदन निर्वाण, इन्द्र निर्वाण, विकास गर्ग, पंकज तुली, योगेश गौड़, विक्की कुमार, पवन डाबी, विशाल चौहान, करण निर्वाण, कार्तिक अग्रवाल, प्रिंस गोयल, राहुल गर्ग, लोकेश गर्ग, कृष, नितेश, अंकुश, मोहित, राजपाल, सुभाष, राकेश कुमार, हरीश तनेजा, श्याम सुंदर, दीपक, रमेश गोयल, राहुल गुप्ता, जतिन गुप्ता, कुनाल सिंगल आदि युवकों ने मूंदड़ा का अभिनंदन किया।
इस मौके पर मूंदड़ा ने कहा कि युवाओंं मेंं उत्साह की कोई कमी नहीं है लेकिन बेरोजगारी की समस्या उनके भविष्य मेंं बाधा बनी हुई है। सरकार नौकरी देने के वादे तो कर रही है लेकिन हकीकत में नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। पेपर लीक माफिया के कारण युवाओं के लिए सरकारी नौकरी दिवास्वप्न बन कर रह गई है। युवा वर्ग जीतोड़ मेहनत करता है लेकिन पेपर लीक होने से हर बार उनकी उम्मीदें धराशायी हो जाती हैं।
मूंदड़ा ने कहा कि अगर पार्टी एवं जनता ने अवसर दिया तो क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अधिकाधिक अवसर पैदा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने युवाओं से नशावृत्ति से दूर रहकर स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रयासरत्त रहने का आह्वान किया।