स्वर्णकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराना मेरी प्राथमिकता: संजय मूंदड़ा
स्वर्णकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराना मेरी प्राथमिकता: संजय मूंदड़ा
सदर बाजार में स्वर्णकारों ने किया स्वागत
श्रीगंगानगर। भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने स्वर्णकार समाज के लोगों की सुरक्षा की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज की सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है। जिस प्रकार शहर में घटनाएं हो रही हैं, उसके दृष्टिगत स्वर्णकार असुरक्षित महसूस करते हैं। यदि जनता ने मौका दिया तो स्वर्णकार समाज की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने आज सदर बाजार में जीत सिंह पुराई वाले, आकाश कूकी के प्रतिष्ठान पर स्वर्णकार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि स्वर्णकारों का लाखों-करोड़ों रुपयों का व्यवसाय है। अगर कोई सुरक्षा में कमी रहती है तो बड़ा भारी नुकसान होता है। कुछ साल पहले स्वर्णकार समाज के एक युवा को सुरक्षा में कमी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।
मूंदड़ा ने कहा कि शहर में भयमुक्त माहौल हो और स्वर्णकारों समेत तमाम वर्गों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, इसे सुनिश्चित किया जरूरी है।
उन्होंने कहा कि विख्यात दार्शनिक ओशो ने एक बार कहा था कि स्वर्णकारों के घर का कूड़ा भी बादाम से महंगा होता है। आज मुझे आपके बीच आ कर यह अहसास हो गया है। जिस प्रकार आप सोने को आग में तपाकर कुंदन बनाते हो, उसी प्रकार आप लोग मुझे भी कुंदन बनाएंगे, यह विश्वास है।
इस अवसर पर आकाश कूकी, विनोद सोनी, भवानीशंकर सोनी (सोनी), गोविंद सोनी, रमेश सोनी, राधेश्याम, सुभाष तोषावड़, प्रेम कडोल, ललित कुमार, इन्द्राज कड़ेल, विनोद कड़ेल, गोपाल, शंकर कड़ेल, गोपाल कंडा, तारा सिंह, पवन डावर, भीम, राजेन्द्र, बिट्टू सोनी, सुभाष कडेल, राकेश झाझडिय़ा ने मूंदड़ा का स्वागत किया एवं उन्हें चुनाव में समर्थन दिलाने का भरोसा दिलाया।