श्रीगंगानगर की तस्वीर बदलना मेरी प्राथमिकता: संजय मूंदड़ा
श्रीगंगानगर की तस्वीर बदलना मेरी प्राथमिकता: संजय मूंदड़ा
दिलाया भयमुक्त वातावरण और चहुंमुखी विकास का भरोसा
श्रीगंगानगर। भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने श्रीगंगानगर में भयमुक्त वातावरण और चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की तस्वीर बदलना मेरी प्राथमिकता में है। अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो विभिन्न समस्याओं के समाधान और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने आज महावीर शॉपिंग सेंटर कपड़ा मार्केट में शॉप नंबर दस गजराज टे्रडर्स पर लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से जिस प्रकार श्रीगंगानगर मेंं नशे का कारोबार फैला है और अपराध बढ़े हैं, उससे लोगों मेंं भय का माहौल है। ईमानदार से काम करने वाले लोगों से बदमाश रंगदारी मांग रहे हैं। व्यापारियों व दुकानदारों को धमकाया जा रहा है। इससे शहर का हर व्यक्ति चिंतित है।
मूंदड़ा ने कहा कि गहलोत सरकार ने श्रीगंगानगर की हालत की ओर से अपने आंख और कान बंद कर रखे हैं। शासन और प्रशासन की अनदेखी से शहर में प्रतिकूल हालत पैदा हो गए हैं। अगर इलाके की दशा सुधारनी है तो लोगों को चुनावों मेंं कमर कसकर तैयार होना होगा।
उन्होंने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कारण देश के हर वर्ग को लाभ मिला है। देश का नाम वैश्विक पटल पर चमका है।
इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, अमृत कंसल, भगवान बक्कड़, अकाश परनामी, राजा जसूजा, शरद गुप्ता, मोहनराम, रवि डोडा, जितेंद्र यादव, अशोक मक्कड़ तथा घनश्याम जिंदल ने मूंदड़ा का अभिनंदन किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मूंदड़ा का समर्थन करने का भरोसा दिलाया।