सेन जी महाराज के बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा देना संभव: संजय मूंदड़ा

सेन जी महाराज के बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा देना संभव: संजय मूंदड़ा

संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाई

श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय मूंदड़ा ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज के उपदेशों तथा शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सेन जी महाराज ने सैकड़ों साल पहले सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनका यह संदेश आज ज्यादा प्रांसगिक है। उन्होंने आज संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जयंती के अवसर पर सेन समाज की ओर से सेन धर्मशाला मेंं आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही.

मंूदड़ा ने कहा कि हम सबको सेन जी महाराज के दर्शाए मार्ग पर चलना चलना चाहिए। वर्तमान में जब समाज में कटुता, परस्पर वैमनस्य और नफरत का माहौल है, हम उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा दे सकते हैं।

मूंदड़ा ने कहा कि संत शिरोमणि सेन जी ने अपना समूचा जीवन भटकी मानव जाति को सही मार्ग पर लाने के काम में समर्पित कर दिया। उन्होंने जाति व धर्म से ऊपर उठकर कार्य किए और सच्ची मानवता का संदेश दिया। उन्होंने सेवा, प्रेम, भक्ति व मधुर व्यवहार को सर्वोपरि माना। उन्होंने हमेशा समाज में फैली कुप्रथाओं की आलोचना की और समाज सुधार के लिए हर सम्भव प्रयास किया. उन्होंने अनेक तीर्थयात्राएं कर लोगों को भेदभाव से ऊपर उठने का आह्वान किया.

मूंदड़ा ने कहा कि सेन जी महाराज ने काशी में विद्वानों से शास्त्रार्थ कर यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी मनुष्य जाति के आधार पर छोटा या बड़ा नहीं होता क्योंकि भगवान ने सबको बराबर बनाया है।

उन्होंने कहा कि सेन जी महाराज ऐसे संत थे, जिन्होंने सम्पूर्ण जाति को ब्रहम ज्योति का स्वरूप बताया। उन्होंने मानवता के प्रति सेवा भाव, दया, प्रेम और भक्ति की प्रेरणा तथा वह प्रेम मार्ग द्वारा ही ईश्वर को प्राप्त करने पर जोर दिया. वह हमेशा धर्म व जाति के आधार पर किसी को छोटा बड़ा न मानकर सभी से समान रूप से प्रेम करने को ही सच्ची साधना मानते थे।

समारोह मेंं राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी नीतू सेन, रतन सेन, सत्यनारायण सेन तथा विजय सेन ने भी विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *