नेतेवाला के समाजसेवी विनोद ताखर ने की एक और पहल

नेतेवाला के समाजसेवी विनोद ताखर ने की एक और पहल,
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनवाएंगे 5 कमरे,
छात्राओं से रखवाई कमरे की नींव,
विद्यालय में भवन निर्माण का सारा खर्च समाजसेवी विनोद ताखर करेंगे वहन,
स्कूल प्रसासन ओर ग्रामीणों ने जताया ताखर का आभार,

11 जुलाई 2021

श्रीगंगानगर के नेतेवाला पंचायत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे नहीं होने के कारण छात्राओं को पढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था नेतेवाला के समाजसेवी विनोद ताखर से जब स्कूल प्रशासन की तरफ से निवेदन किया गया तो उन्होंने तुरंत ही 5 कमरों की नींव रख दी ओर सभी कमरों का खर्च खुद वहन करने का फैसला लिया है इस मौके पर समाजसेवी विनोद ताखर व स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के द्वारा कमरों की नींव रखी गई मंत्र उपचार के बाद कमरे निर्माण का कार्य शुरू किया गया स्कूल प्रशासन और छात्राओं ओर ग्रामीणों ने समाजसेवी विनोद का ताखर का आभार जताया वही विनोद ताखर ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारी बच्चियां स्कूल में एक अच्छे भवन में पढ़े ताकि उन्हें कोई समस्या का सामना ना करना पड़े स्कूल एक मंदिर है लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जितना स्कूल का विकास होगा उतना ही गांव का विकास होगा स्कूल में भवन बनेंगे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे और यही बच्चे आगे चलकर r.a.s. आईपीएस व अन्य सेवाओं में जाएंगे गांव का नाम रोशन होगा गांव में विकास होगा कोई भी अशिक्षित नहीं रहेगा यही मेरा सबसे निवेदन है मेरे से जो होगा वह मैं हमेशा के लिए तैयार हूं आपको बता दें कि गांव के अंदर जरूरतमंद को सहायता के लिए भी समाजसेवी विनोद ताखर हमेशा खड़े रहते हैं उन्होंने गांव में जरूरतमंद लोगों को मकान बनाकर दिए हैं और इसी के चलते अभी मकान बनाए जा रहे हैं उन्होंने 100 मकान बनाने का फैसला लिया था कि कोई भी जरूरतमंद बगैर छत के ना सोए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *