नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने आज नगर परिषद में 65 पट्टाधारकों को पट्टे वितरित किए
नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने आज नगर परिषद में 65 पट्टाधारकों को पट्टे वितरित किए। कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट, योजना क्षेत्र एवं 69ए के तहत पट्टे वितरित किए गए। लगभग 130 पट्टे बनकर तैयार थे सभी व्यक्तियों को फोन कर सूचना दी गई परंतु 65 व्यक्ति ही पट्टे लेने के लिए पहुंचे लोगों ने पट्टे प्राप्त कर सभापति महोदय का आभार व्यक्त किया सभापति ने कहा कि पटा धारकों को पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया गया है शेष रह रहे पात्र व्यक्तियों को भी अतिशीघ्र पट्टा बनने उपरांत सूचना दी जाएगी