कार्यकर्ता ही किसी जनप्रतिनिधी या संगठन की रीढ होते हैं
कार्यकर्ता ही किसी जनप्रतिनिधी या संगठन की रीढ होते हैं। ये एक परिवार की तरह सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं । यह कार्यकर्ताओं का स्नेह और आशीर्वाद ही है कि चांडक परिवार व्यक्तिगत व राजनैतिक माध्यम से आपकी सेवा कर रहा है कांग्रेस नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने 3 ई छोटी के कार्यकर्ता मिलन बैठक में यह बात कही । कार्यकर्ताओं का चांडक फार्म हाउस पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान होना चाहिए कार्यकर्ता इज्जत चाहता है हर नेता को कार्यकर्ता की इज्जत करनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर हमारा है हम सबको मिलकर इसे स्वच्छ ,सुंदर और शिक्षित बनाना है ये हम सब की जिम्मेदारी है। शहर में बढ़ते स्मेक चिट्टे व मेडिकेटेड नशे की गोलियों से तबाह होता युवा जीवन के अंधकार भविष्य पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की । प्रशासन से आम आदमी को अवैध अनैतिक गतिविधियों से दूर रख इसमे संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार की । बेठक में आये सभी कार्यकर्ताओं का अशोक चांडक द्वारा पुष्प वर्षा कर व महिलाओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर सबका स्वागत किया गया व सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथो से जलपान परोसा गया ।
बैठक के दौरान सरपंच इमिलाल सिगड़ ने बालिका शिक्षा पर जोर देने का आह्वान करते हुए बालिका शिक्षा केंद्र के रूप में पंचायत को विकसित करने हेतु अशोक चांडक व सभी से सहयोग का आह्वान किया। कांग्रेसी नेता श्याम शेखावटी ने कार्यकर्ताओं को जी जान से मेहनत करते हुए अपने अपने क्षेत्र में जुटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को पूर्व सरपंच शंकर सेतिया पार्षद ओमी मित्तल रजीराम सिघड़ इंद्राज देवर्थ, रवि बावरी, पूर्व उपसरपंच लिच्छीराम, वकील चंद, चुन्नीलाल पंच , जितेंद्र नाथ राणा, श्रमिक नेता महेंद्र बागड़ी ,प्रेम दादरवाल, जसवीर सिंह पोकरण बिश्नोई आदि ने संबोधित किया।