एस.एस.आदर्श विद्यालय में 15 अगस्त की धूम पदमपुर

एस.एस.आदर्श विद्यालय में 15 अगस्त की धूम पदमपुर

15 अगस्त 2021

एस.एस. आदर्श उ . मा . विद्यालय पदमपुर ( RBSE HINDI & ENGLISH MEDUIM ) व एस . एस . आदर्श कॉन्वेट स्कूल 19 बी.बी. ( CBSE ) में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस केन्द्र व राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार मनाया गया । एस . एस . आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने ध्वजा रोहण किया व विद्यालय में उपस्थित स्टॉफ को आजादी के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी उन्होंने वर्चुवल से भी बालक / बालिकओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । एस . एस . आदर्श कॉन्वेंट स्कूल 19 बी.बी. ( CBSE ) में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने ध्वजा रोहण किया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस दिन को प्राप्त करने में अनाम देश भक्तों ने कुर्बानी दी ।

प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश कलिया ने भी स्वतंत्रा दिवस की अध्यापकों व विद्यार्थीगण को बधाई दी व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित परिणामों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की राज्य सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय अध्यापकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया । प्रधानाचार्य ने कहा कि देश भक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है तथा देश के काम आने से बड़ा कोई कर्म नहीं है । उन्होंने देश भक्ति की भावना भरते हुए कहा कि यदि कोई भारत की ओर कुदृष्टि डालता है तो उसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए । इस पावन पर्व पर सुभाष कड़ेला , अश्वनी प्रकाश , टिनेश प्रकाश , राकेश पवार , मनप्रीत बुट्टर , भूपेन्द्र सिंह , अमर सिंह पूनियॉ , मंगा सिंह , रामआशीष यादव , बलकार सिंह , राजेश मिश्रा आदि विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *