पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन, जिला श्रीगंगानगर

पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन, जिला श्रीगंगानगर

01 july 2021 श्रीगंगानगर

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों के राज्यव्यापी आहवान पर बुधवार दिनांक एक जुलाई 2021 से संपूर्ण राज्य में मंत्रालयिक कर्मचारी काली पटटी बांधकर राजकार्य का संपादन करने के आहवान पर गुरूवार को जिला परिषद कार्यालय में काली पटटी बांधकर व मूंह पर काला मास्क बांधकर कार्य संपादन किया गया। जिला महामंत्री राकेश सहारण ने बताया कि राज्य सरकार के स्तर पर लंबित चल रही पदौन्नति के लिए उच्च पदों के सृजन, प्रतिनियुक्ति भत्ता, एक बारीय अन्र्तजिला स्थानांतरण, कम्प्यूटर भत्ता, अतिरिक्त ग्राम पंचायत में कार्य संपादन पर अतिरिक्त भत्ता स्वीकृत करने, ग्राम पंचायतों में स्पष्ट कार्य विभाजन, ग्राम पंचायतों में लेखा कार्यों में तृतीय हस्ताक्षरकर्ता की भूमिका का निर्धारण करने, अनुकम्पा नियुक्तियों में टाइप टेस्ट मुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले एक पखवाडे से विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने के बाद गांधीवादी आंदोलन के दूसरे चरण में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें काली पटटी बांधकर अथवा काला मास्क लगाकर कार्य संपादन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला परिषद में मंत्रालयिक कर्मचारियों में सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेश सिंह, विपिन उपनेजा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, श्रीगंगानगर ब्लाॅक अध्यक्ष पंकज चारण, मनीष मीणा, गौरव तंवर, राजेन्द्र वर्मा, नंदकिशोर, हरिकिशन सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *