टांटिया मेडिकल कॉलेज के फिजियो फेयर में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
टांटिया मेडिकल कॉलेज के फिजियो फेयर में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
श्रीगंगानगर। डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रखे गए फिजियो फेयर-22 में विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। कॉलेज के सीओओ गुरभजन सिंह के निर्देशन में फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के इस फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि टांटिया यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव ने रिबन काटकर किया। निर्णायक डॉ. राकेश सहारण एवं डॉ. डिम्पल कपूर के अलावा डीन डॉ. जगजीव शर्मा, फिजियोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियदर्शिनी, डॉ. सिमरन खान, डॉ. भूमिका राठौड़ आदि मौजूद थे।
उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के बाद विद्यार्थियों ने अपने-अपने ग्रुप के बनाए पोस्टर्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इनके माध्यम से अपनी मेहनत और प्रतिभा को साबित किया, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।