जे.आर.टांटिया चैरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने किया पौधरोपण
श्रीगंगानगर। जे. आर. टांटिया चैरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देश पर बुधवार को टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में पौधरोपण किया।
विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह, कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र मदान, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी ने कई पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता की सराहना की। जे. आर. टांटिया चैरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. विकास सचदेवा, साइकोलॉजिस्ट-काउंसलर डॉ. मनीष अरोड़ा, डॉ. के. के. अरोड़ा, डॉ. शशि शर्मा, राजकुमार जैन, अमित वर्मा, अरूण सक्सेना आदि इस मौके पर उपस्थित थे।