सौंदर्यकरण के बाद जनता को समर्पित हुआ मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क, सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया लोकार्पण

सौंदर्यकरण के बाद जनता को समर्पित हुआ मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क
सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया लोकार्पण

7 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर।

नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक के कुशल मार्गदर्शन में पुरानी आबादी क्षेत्र विकास पथ की ओर अग्रसर हो गया है। इस क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभापति द्वारा वार्ड नंबर 15 में मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के सौंदर्य करण का लोकार्पण कर इस पार्क को जनता के समर्पित किया गया।
वार्ड पार्षद रोहित बागड़ी ने बताया कि आबादी की सघनता के कारण पुरानी आबादी क्षेत्र लंबे समय से विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ था। लेकिन, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने इस क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठाया और पुरानी आबादी क्षेत्र के समस्त वार्डों में 20-20 लाख रुपए के निर्माण और सौंदर्य करण के कार्यों के निविदाएं जारी की। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में भी इसी कड़ी के तहत विकास कार्यों की श्रंखला आरंभ हुई, जिसमें नाली- पुलिया और सड़क निर्माण के साथ-साथ मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के सौंदर्य करण के कार्य भी आरंभ किए गए थे। बताया गया कि गत दिवस वार्ड वासियों के विशेष आग्रह पर सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने उनके वार्ड में पहुंचकर पार्क के सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने सभापति श्रीमती चांडक एवं अशोक चांडक का पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। नागरिकों द्वारा सभापति को अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया गया। सभापति ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *