आज गांव भी लगातार शहरों की तर्ज पर विकसित हो रहे हैं: राघव चांडक

आज गांव भी लगातार शहरों की तर्ज पर विकसित हो रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, व खेलों में गांव की प्रतिभाएं आगे बढ़ रही है। आज गांव का युवा किसान या छात्र उन्नत टेक्नोलॉजी के द्वारा अधिकतम लाभ उठा रहे हैं । आज हमें इसके दूसरे स्याह पक्ष का भी ध्यान रखना है, बच्चों में मोबाइल की लत को रोकना है। युवाओं को भी सोशल मीडिया आदि पर गलत चीजों को देखना या उनका दुरुपयोग से बचाना बेहद जरूरी है, मैं युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं कि आप मैदानी खेलों से जुड़िए और मैदान पर पसीना बहाकर, नशे से दूर रहकर देश का भविष्य उज्जवल बनाएं। ये बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक के पुत्र राघव चांडक ने ख्यालीवाला 11 एलएनपी में एक युवा सभा को संबोधित करते हुए कही। गांव में सैकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनों की रैली के साथ खुली जीप में सवार होकर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल रणवा, पूर्व सरपंच राजीव जाखड़,वार्ड पंच जोतराम, सुभाष माहर, हैप्पी संधू, श्योप्रकाश भींचर, असलम खान, अभिषेक मटोरिया सहित सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने माल्यार्पण करन स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे संदीप चांडक द्वारा रवि मलेठिया व कुणाल शेखावाटी के जन्मदिन का केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *