राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक के चार दिवसीय आयोजन की कड़ी में आज अंतिम दिन ग्राम पंचायत 8 एच एच के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शानदार समापन समारोह का आयोजन किया गया।
राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक के चार दिवसीय आयोजन की कड़ी में आज अंतिम दिन ग्राम पंचायत 8 एच एच के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शानदार समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल से हमे न केवल मानसिक मजबूती मिलती है बल्कि आपसी भाईचारा व हार जीत से प्रेरणा भी मिलती है जो हमारे सामाजिक जीवन में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए बहुत जरूरी है । इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति पर गुंजन व शिवानी को 11-11 सौ रुपये नगद देकर सम्मानित किया।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गांव की कोई भी होनहार बिटिया अगर खेल व शिक्षा में आर्थिक तंगी के चलते बाधित या परेशान होती है तो चंद्रकला चांडक चैरिटेबल ट्रस्ट उसकी हर संभव मदद करेगा। उन्होंने विद्यालय की कबड्डी टीम को तैयार करने वाले स्वर्गवासी विद्यार्थी संजय गट्टू जो कि कुछ दिन पूर्व हुए एक हादसे में असमय मृत्यु का शिकार हो गए थे की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भामाशाह व समाजसेवी अशोक ढाका ने भी विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पांच पांच सौ रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम को पार्षद ओमी मित्तल जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के प्रधान व श्रमिक नेता महेंद्र बागड़ी, राजेंद्र सहारण, हेमंत कलियां, प्रभु दयाल गेरा,सुरेश माहर आदि ने संबोधित किया। इस कड़ी में न केवल विद्यालय बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पीईईओ विद्यालयों के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल ऑफिस और सहयोगी स्टाफ को सम्मान प्रतीक चंद्रकला चांडक चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से भेंट किए गए। इन चार दिनों के आयोजन के दौरान विद्यालय व ग्राम पंचायत भ्रमण में समाजसेवी अशोक चांडक द्वारा ग्राम हित व विद्यार्थियों के लिए लाखों रुपए की घोषणा की गई। कार्यक्रम में लखविंदर सिंह, पंचायत समिति डायरेक्टर मंजू देवी, हरपाल मान, बलराम बराड़, इंद्राज चाहर,प्रताप सिंह गिल, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह बराड़, जसवीर सिंह, 11 एलएनपी ख्यालीवाला सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल रणवा, सुरेश मेघवाल, संजीव मारोठिया, हंसराज महिया, सुरेंद्र सहारण, दुलीराम कुलड़िया, आशीषवीर, अमृत पाल, हरजिंदर सिंह, राजेंद्र चहल, सरदूल सिंह, सुरेंद्र बांठ, मेजर सिंह, कुलवीर सिंह, मनप्रीत ढिल्लों, हरजिंदर बराड़, मदन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य संतोष लाल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।