समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब मारवाड़ की प्रथम बैठक का आयोजन
समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब मारवाड़ की प्रथम बैठक का आयोजन
क्लब के अध्यक्ष विनोद ताखर की अध्यक्षता में हुई बैठक
श्रीगंगानगर: समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब मारवाड़ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया क्लब के अध्यक्ष विनोद ताखर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, क्लब के सचिव अरविंद गोदारा ने बताया कि इंस्टालेशन कार्यक्रम आयोजन के लिए 09 जुलाई शनिवार को ग्रांड पैगोड़ा रिसोर्ट में किया जाएगा। इसके लिए महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर रूपरेखा तैयार की गई है
इस कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट . डॉ . अजय मिश्रा एवं को चेयरमैन रोटे . रामावतार महिपाल को बनाया गया है। अध्यक्ष रोटरी के विनोद ताखर ने कहा कि इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन शानदार रहेगा क्लब के सभी सदस्य परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होंगे क्लब में नए जुड़े सदस्यों डॉक्टर्स का सम्मान किया गया है सभी सदस्य समाज में जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया गया कार्यक्रम में डिस्ट्रीक गवर्नर रोटे . गुलबहार सिंह द्वारा रोटे . प्रेमप्रकाश गर्ग को डिप्टी चीफ एडवाईजर तथा डी जी ई रोटे . धनश्याम कंसल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए रोटे . रामावतार महिपाल को असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है
आपको बता दें कि होने वाले कार्यक्रम में नए जुड़े हुए सदस्यों और समाज सेवा में अग्रणी लोगों का सम्मान किया जाएगा