समर्पण और सभी के सहयोग के चलता है समाज सेवा का सिलसिला : कंसल

समर्पण और सभी के सहयोग के चलता है समाज सेवा का सिलसिला : कंसल

रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्षों व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण 

श्रीगंगानगर, 19 नवम्बर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 की इकाइयों के आगामी अध्यक्षों एवं सचिवों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम ‘संकल्पÓ शनिवार रात प्रतीक प्लाजा में स्थानीय रोटरी क्लब मारवाड़ के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। इसमें आगामी जिला प्रांतपाल घनश्याम कंसल ने अपना विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समर्पण और सभी के सहयोग से ही समाज सेवा का सिलसिला चलता है। उन्होंने, जिला प्रांतपाल गुलबहार सिंह, आगामी जिला प्रांतपाल डॉ. संदीप चौहान, पूर्व जिला प्रांतपाल प्रेम अग्रवाल, अमजद अली, अश्वनी सचदेवा, राजेंद्र तनेजा, मेजर डोनर वेदप्रकाश लखोटिया ने प्रारम्भ में दीप प्रज्वलित किया।

सोनिया चौहान सहित एवं अन्य विषय विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिए और सफल कार्यकाल के गुर दिए। राजस्थान के अलावा पंजाब-हरियाणा की रोटरी क्लब की 22 इकाइयों के जिन अध्यक्षों एवं सचिवों ने 1 जुलाई, 2023 को कार्यभार ग्रहण करना है, उनके लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। प्रारम्भ में प्रेमप्रकाश गर्ग ने स्वागत किया, आगामी डिस्ट्रिक्ट सेके्रट्री देवेंद्रपाल सिंह ने आभार जताया। मंच संचालन डॉ. जसमोहन सिंह ने किया। प्रवीण नागपाल, सहायक प्रांतपाल एसएस वशिष्ठ, अरविन्द गोदारा आदि की इसमें सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *