श्रीगंगानगर – नेतेवाला के सहदेव नैण का आरएएस परीक्षा: 2018 में राज्य सेवा के लिए चयन

नेतेवाला के सहदेव नैण का आरएएस परीक्षा: 2018 में राज्य सेवा के लिए चयन

14 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर

नेतेवाला के सहदेव नैण सुपुत्र श्री हरि सिंह नैण को आरएएस परीक्षा 2018 में 348 वी रैंक मिली और उनका राज्य सेवाओं में चयन होने से गांव नेते वाला में हर्ष का माहौल हैं। गांव के वो एकमात्र और पहले व्यक्ति है जिनका आरएएस परीक्षा में चयन और स्टेट कैडर मिला है। किसान हरि सिंह नैण और उनकी माता केसर देवी को बधाई देने उनके घर पर कल रात से ही ग्रामीण पहुंच रहें हैं। माता पिता ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहते है की ये सहदेव की लगन और मेहनत का फ़ल हैं।

 

वर्तमान में सहदेव रसद विभाग में EI के पद पर बीकानेर में पोस्टेड हैं। अपनी सफ़लता पर उनका कहना हैं कि कड़ी मेहनत का कोई तोड़ नहीं है। हमेशा लक्ष्य पर केंद्रित होकर लगातार प्रयास करें। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में मेहनत के साथ साथ धैर्य की आवश्यकता होती हैं क्योंकि इन परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया में दो से तीन वर्ष का समय लगता हैं, और असफल होने पर विचलित न होकर फिर से प्रयास जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *