मोबाइल-कम्प्यूटर में उलझे बच्चों को खेलों से जोडऩा जरूरी: संजय मूंदड़ा
मोबाइल-कम्प्यूटर में उलझे बच्चों को खेलों से जोडऩा जरूरी: संजय मूंदड़ा-6 एलएनपी (कुडलांवाला) मेंं कुंडलावाला प्रीमियर लीग का शुभारंभ
श्रीगंगानगर. भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने युवाओं से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षा के साथ खेलों की शिक्षा भी जरूरी है। आजकल के बच्चे मोबाइल, इंटरनेट और कम्प्यूटर के चक्कर मेंं घर के कमरों मेंं ही सिमट कर रह गए हैं। उन्हें वहां से निकालने के लिए खेलों से ही जोडऩा होगा। उन्होंने आज गांव 6 एलएनपी (कुंडलांवाला) मेंं गांव के युवाओं की ओर से आयोजित कुंडलावाला प्रीमियर लीग (केपीएल) का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। एक खिलाड़ी स्वस्थ जीवन तो व्यतीत करता ही है, खेलों के माध्यम से प्रगति की सीढिय़ां भी चढ़ता है। खेलों मेंंं ऊंचाइयां छूने वाले खिलाड़ी मान-सम्मान तो पाते ही हैं, इसके साथ-साथ ऊंची नौकरियां भी हासिल करते हैं। सरकारें प्रतिभावान खिलाडिय़ों को खेल कोटे से नौकरियां देती हैं।
मूंदड़ा ने कहा कि आज समाज मेंं कई तरह का नशा फैल गया है। बच्चों में खेलों को बढ़ावा देकर समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है। जो बच्चे खेलों से जुड़ जाते हैं, वह नशे से हमेशा दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। खेल में कभी पराजय का सामना करना पड़े तो निराशन होने की जरूरत नहीं है। हार के बाद दोगुनी ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी मेंं जुट जाना चाहिए, जिससे अगले मौके को जीत में बदला जा सके। मूंदड़ा ने कहा कि क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।
इस मौके पर सरपंच दीपक गेदर, गौरव तरड़, प्रदीप योगी, संजय बिश्नोई, मनीष योगी, राहुल असीजा एवं दलीप सिंह मौजूद थे। उन्होंने मुख्य अतिथि संजय मूंदड़ा का स्वागत किया।