सरकारी लापरवाही से एमएसपी पर खरीद अव्यवस्था की शिकार: संजय मूंदड़ा
सरकारी लापरवाही से एमएसपी पर खरीद अव्यवस्था की शिकार: संजय मूंदड़ा
बारदाने के अभाव में चने एवं सरसों का उठाव, खरीद व तोल प्रभावित
श्रीगंगानगर। भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले में की जा रही विभिन्न जिंसों की खरीद के लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर जिंसों की खरीद आरंभ से ही अव्यवस्थाओं की शिकार बनी हुई है। यह राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम है।
मूंदड़ा ने आज जारी एक बयान में कहा कि सरसों एवं चने का बाजार मूल्य एमएसपी से कम है, इसलिए किसान चने एवं सरसों को राजफैड को बेच रहे हैं। किसान जितनी मात्रा में सरसों एवं चना राजफैड को बेच रहे हैं, उसके लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना राजफैड के पास नहीं है। बारदाने की कमी का प्रतिकूल असर एमएसपी पर सरसों व चने की खरीद पर पड़ रहा है। राजफैड एमएसपी पर पूरी खरीद नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां चने एवं सरसों की एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था है, वहां बारदाने की कमी के कारण जिंसों का उठाव नहीं हो पा रहा है। उठाव न होने से खरीद एवं तोल की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।
मूंदड़ा ने कहा कि बारदाने की कमी से परेशान किसान एवं व्यापारी रायसिंहनगर, रावला आदि क्षेत्रों में आक्रोश जता चुके हैं लेकिन अभी तक पर्याप्त बारदाने की आपूर्ति नहीं की गई है।