भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने की उद्यान आभा फिर से चलाने की मांग
भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने की उद्यान आभा फिर से चलाने की मांग
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखा पत्र
वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेन को कर दिया बंद
श्रीगंगानगर । भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग की है । मूंदड़ा ने पत्र में रेल मंत्री से कहा है कि आपकी कर्मठ कार्यशैली एवं ऊजार्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत देश के विभिन्न राज्यों में वंदे भारत जैसी सर्व सुविधायुक्त हाई स्पीड ट्रेनों का चलना अभूतपूर्व कार्य है । उन्होंने मंत्री का ध्यान श्रीगंगानगर से हावड़ा तक जाने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस की ओर दिलाते हुए कहा है कि इसका संचालन वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दिया गया था । यह ट्रेन 8 राज्यों से होकर गुजरती थी एवं इससे न केवल इन राज्यों के यात्री लाभान्वित हो रहे थे बल्कि रेल मंत्रालय को भी नियमित रूप यात्री भार मिलता था । यह ट्रेन मथुरा भी रुकती थी , जिससे श्रीगंगानगर से लेकर दिल्ली तक के श्री -कृष्ण भक्त यात्रियों को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन करने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था । सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक प्रतिदिन इस रेल से मथुरा पहुंचकर अपने आराध्य देव का दर्शन आसानी से कर पाते थे । ट्रेन के बंद होने से सबसे बड़ा नुकसान मथुरा जाने वाले श्री कृष्ण भक्तों का हुआ है । इसलिए उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को फिर से संचालित करने की प्रक्रिया आरंभ करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को देने का कष्ट करें । यदि इस ट्रेन का फिर से संचालन संभव ना हो तो मथुरा के लिए श्रीगंगानगर से प्रतिदिन जाने वाली गाड़ी की व्यवस्था करा कर श्रीगंगानगर से दिल्ली तक के कृष्ण भक्त यात्रियों को एक प्रकार से दर्शनों की सौगात देकर अनुग्रहित करें ।