श्रीगंगानगर: नन्ही परी लक्षिता धानक को मिला समाजसेवी संजय मूंदड़ा का साथ
श्रीगंगानगर: नन्ही परी लक्षिता धानक को मिला समाजसेवी संजय मूंदड़ा का साथ
जन्म से ही दोनों आंखों में सफेद मोतिया से पीड़ित है लक्षिता
जयपुर में होगा लक्षिता की आंखों का इलाज
लक्षिता का आजीवन शिक्षा का खर्च वहन करेंगे संजय मूंदड़ा
संजय मूंदड़ा ने कहा,_लक्षिता को नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवा प्रदान करते देखना चाहता हूं
श्रीगंगानगर की नन्हीं परी लक्षिता धानक की आंखों का इलाज अब समाजसेवी संजय मूंदड़ा करवाएंगे आपको बता दें कि धान मंडी में ट्रक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करने वाले पिता की बेटी पैसों के अभाव में आंखों का इलाज करवाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में धान मंडी में काम करने वाले लोग समाजसेवी संजय मूंदड़ा के पास पहुंचे और उन्होंने लक्षिता के बारे में पूरी कहानी बताई उन्होंने बताया कि अमृतसर में लक्षिता के पिता व माता श्रीमती सीमा धानक इलाज कराने गए थे वहां पता चला कि जो बेटी के आंखों की बीमारी है उसका इलाज बहुत महंगा है ऐसे में पूरा परिवार इलाज कराने में समर्थ नहीं था और डॉक्टर ने कहा कि जब बच्ची ढाई साल की हो जाएगी तो इसका ऑपरेशन हो पाएगा ऐसे में अब ऑपरेशन करवाने की जरूरत थी सभी लोग संजय मूंदड़ा के पास पहुंचे और उनसे आग्रह किया संजय मूंदड़ा ने तुरंत बैटरी के आंखों का इलाज करवाने का बीड़ा उठाया और जयपुर बुला कर अच्छे से अच्छे डॉक्टर को दिखाया समाजसेवी संजय मूंदड़ा ने यह जिम्मेवारी अपने मित्र संदीप अग्रवाल एवं अनूप खंडेलवाल जयपुर निवासी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी कि जयपुर के बढ़िया से बढ़िया आई हॉस्पिटल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर इलाज करवाने के लिए कहा,
जयपुर के आनंदम हॉस्पिटल के डॉक्टर सोनू गोयल ने बच्चे की सोनोग्राफी सहित सभी जांच कर एक आंख के ऑपरेशन के लिए 2 जून का समय दिया है, उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि की नन्ही परी लक्षिता अपनी नन्ही नन्ही आंखों से इस रंग बिरंगी दुनिया का अवलोकन कर सकेगी तथा इसके माता-पिता अपनी बेटी को पूर्ण रूप से रोग मुक्त देख सकेंगे जयपुर समाजसेवी संजय मूंदड़ा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति मूंदड़ा ने बच्ची को गोद में लेकर यह संकल्प लिया कि हम न केवल बच्ची की दोनों आंखों का ऑपरेशन करवाएंगे,बल्कि इसके पश्चात इस बच्ची के आजीवन शिक्षा का खर्च हम वहन करेंगे तथा हमारा लक्ष्य रहेगा कि यह बच्ची बड़ी होकर एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवा प्रदान करें