श्रीगंगानगर: संकल्प कोचिंग से अब तक हजारों विद्यार्थी सरकारी सेवा में चयनित

श्रीगंगानगर: संकल्प कोचिंग से अब तक हजारों विद्यार्थी सरकारी सेवा में चयनित,

RAS में हुआ 7 विद्यार्थियों का चयन

संकल्प कोचिंग के निदेशक संजय चौधरी ने दी जानकारी

श्रीगंगानगर के संकल्प कोचिंग ने मुकाम हासिल करते हुए अपने सात विद्यार्थियों को r.a.s. में चयन करवाने में सफलता हासिल की है निदेशक संजय चौधरी ने बताया कि संकल्प कोचिंग, श्री गंगानगर से अब तक हजारों विद्यार्थी चयनित हो चुके है । लेकिन RAS के विद्यार्थियों को हमेशा तैयारी के लिए बाहर जाना पड़ता था। मैंने व मेरी टीम ने पिछली बार यह निर्णय लिया कि इस बार हमें भी कोशिश करनी है और हम लोगो ने दिल लगा कर प्रयास किया जिसमें निश्चित रूप से विद्यार्थियों की भी अटूट मेहनत शामिल थी।और हमने प्रथम प्रयास में RAS में 7 विद्यार्थियों का फाइनल चयन करवाकर श्रीगंगानगर शहर से भी RAS बनने की परंपरा की शुरुआत कर दी। अब आगे आने वाली RAS भर्ती में विद्यार्थियों को कंही ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह भी अब मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है।

संजय चौधरी ने बताया कि संकल्प से RAS Main’s – 2018 में 30 विद्यार्थियों ने तैयारी की जिसमें से 7 विद्यार्थियों काअंतिम रूप से चयन हुआ है , जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

साथ ही संजय चौधरी ने श्रीगंगानगर वासियों को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई दी है

 संकल्प में RAS-2018 की यह तैयारी

श्रीगंगानगर, दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर की प्रशिक्षित टीम द्वारा करवाई गयी थी।

 संकल्प में नये बैच के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है

                9875075725

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *