श्रीगंगानगर: संकल्प में उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब
संकल्प में उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब
21 सितम्बर 2021 श्रीगंगानगर
संकल्प में आज ग्रामसेवक व राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क सेमिनार का सफ़लआयोजन किया गया,जिसमें गंगानगर, हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों के साथ-2 चुरू,भरतपुर,धौलपुर,दौसा,बारां जैसलमेर के विद्यार्थियों ने भी शिरकत की।श्रीगंगानगर के इस कोचिंग संस्थान से हर वेकेंसी में सेलेक्शन की बाढ़ निकलती है जिसका असर अब राज्य के अन्य जिलों पर भी आने लगा है,दूसरे जिलों के विद्यार्थियों ने संकल्प पर अपना विश्वास जताकर यँहा एडमिशन लेना प्रारम्भ कर दिया है,जिस से गंगंगानगर में 2 साल से बंद पड़े होस्टल में भी सीट भरने लगी है। गंगानगर जिले में कोटा की मुहिम पर लोकल निवासियों के लिए भी रोजगार उपलब्ध होने लगे है। निदेशक श्री संजय चौधरी ने बताया कि *कल ग्रामसेवक व राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के नए बैच सुबह 9:00 बजे शुरू हो रहे है।यदि आप भी चाहते है किसी का एडमिशन करवाना तो निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।* *9875075725* , *9783251444* (सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे )