श्रीगंगानगर के संकल्प कोचिंग में पढ़े मुकेश बिजारणिया बने सब इंस्पेक्टर
श्रीगंगानगर के संकल्प कोचिंग में पढ़े मुकेश बिजारणिया बने सब इंस्पेक्टर,
गुरु संजय चौधरी ने जयपुर पहुंचकर वर्दी पर लगाए स्टार,
श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र से मुकेश बिजारणिया ने कड़ी मेहनत कर सब इंस्पेक्टर पद पर सफलता हासिल पाई है बिजारणिया ने अपने जीवन में दो सपने देखे थे एक पुलिस सेवा में इंस्पेक्टर बनना और दूसरा अपने गुरु संजय चौधरी से वर्दी पर स्टार लगवाना गुरु संजय चौधरी ने खुद जयपुर पहुंचकर वर्दी स्टार लगाए मुकेश बिजारणिया ने कहा कि मेरा एक सपना मेने खुद पूरा किया और दूसरा मेरे गुरु ने पूरा किया है अगर कड़ी मेहनत करें तो लक्ष्य पाना कोई मुश्किल बात नहीं है मुकेश बिजारणिया ने श्रीगंगानगर संकलप में पढ़ाई लिखाई पूरी की है