राहत कैंप में सभापति ने बांटे पट्टे
राहत कैंप में सभापति ने बांटे पट्टे
नागरिकों से लाभान्वित होने का आग्रह
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा चांडक ने महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड एवं पट्टे वितरित किए।
राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप नगर परिषद द्वारा आज शहर के वार्ड नंबर 13, 15 व 16 के लिए पुरानी आबादी, सुखवंत सिनेमा के निकट स्थित सामुदायिक भवन में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहर के संग अभियान का शिविर लगाया गया। सभापति करुणा चांडक ने इस शिविर का अवलोकन कर मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर की सराहनीय व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस कार्य को सेवा कार्य के रूप में लेते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने का आग्रह किया। इस मौके पर सभापति द्वारा लाभार्थियों को महंगाई राहत कैंप के गारंटी कार्ड एवं आवासीय भवनों के पट्टे वितरित किए।