पदमपुर: S.S. आदर्श स्कूल के 23 विद्यार्थियों का INSPIRE छात्रवृति हेतु चयन

पदमपुर: S.S. आदर्श स्कूल के 23 विद्यार्थियों का INSPIRE छात्रवृति हेतु चयन

पदमपुर S.S. आदर्श उ.मा. विद्यालय के 23 छात्र / छात्राओं का राजस्थान मा . शिक्षा बोर्ड द्वारा टॉप 1 % स्कीम के अर्न्तगत भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय , विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चयन किया गया है । यह क्षेत्र का एक मात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसमें एक साथ 23 छात्र / छात्राओं का चयन हुआ है । विज्ञान वर्ग के योगिता पुत्री रामभगत , आदेश गोदारा पुत्र विनोद कुमार , आकाशदीप पुत्र बलविन्द्र कुमार , अभिनन्दन जैन पुत्र प्रदीप जैन , अर्जुन कुमार नागपाल पुत्र राजुमार नागपाल , भव्या पुत्री नरेन्द्र वधवा , भावना पुत्र सुरेन्द्र पाल गिरी , चेष्टा पुत्री नीरज कुमार , दीपिका सिरोहिया पुत्री शंकर लाल , दीदार सिंह पुत्र जशमेश सिंह , दीक्षा पुत्री ओमप्रकाश , गगनदीप पुत्र हीराराम , गुरविन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह , जशनप्रीत कौर पुत्री बलकार सिंह , कनिष्का पुत्री सुशील कुमार , खुशी कम्बोज पुत्री विनोद कुमार , कोशिका पुत्री युधिष्ठर , मनप्रीत कौर पुत्री ध्यान सिंह , निलेश पुत्र रवि कुमार , प्रितेश कामड़ी पुत्र चन्द्रशेखर कामड़ी , स्वीटी पुत्री महेन्द्र कुमार , विशाखा पुत्री गुरमंगत सिंह , अंकुर पुत्र संजय कुमार छात्रवृति हेतु चयन हुआ । इन छात्रों को भविष्य में अध्ययन हेतु प्रतिवर्ष 80000 रु पाँच वर्षो तक कुल 9200000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी । गत 13 वर्षो से विद्यालय के विद्यार्थी लगातार इस्पायर छात्रवृति प्राप्त कर रहे है । इस उपलब्धि हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कुमार कलिया ने छात्रों , स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी । –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *