इंग्लिस मीडियम स्कूलों में विज्ञान संकाय की आड़ में समाप्त किये जा रहे कला संकाय :- (हतात्रों व ग्रामिणों व अभिभावकों में भारी रोष )
इंग्लिस मीडियम स्कूलों में विज्ञान संकाय की आड़ में समाप्त किये जा रहे कला संकाय :- (हतात्रों व ग्रामिणों व अभिभावकों में भारी रोष )
वर्तमान संत्र 2023-24 में 192 इंग्लिश मीडियम स्कूलों कक्षा-11 में प्रवेश के लिये केवल विज्ञान संकाय की स्वीकृति शिक्षा निदेशक द्वारा जारी की गई है। जबकि इन विद्यालयों में पहले से चल / कला संकाय को बन्द कर दिया गया है। कला संकाय के लिये कोई स्वीकृति जारी नंदी की गयी है। जिससे कला संकाय में चाहने वाले विद्यार्थियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे विद्यार्थियों को कला संकाय मे प्रवेश हेतु बाहर के विद्यालयों था निजी विद्यालयों की तरफ भटकना पड़ रहा है।
इससे क्षेत्रों के विद्यार्थियों के सामने कला इन संकाय में प्रवेश के लिये तो था पलायन करके अन्यंत्र अध्ययन का था फिर अध्ययन छोड़ने मात्र का ही विकल्प रहा है।
जिससे स्थानीय छात्रों तथा अभिभावकों में भारी रोष है। जनप्रतिनिधि विनोद ताखर (डायरेक्टर, पंचायत समिति श्री गंगानगर) से मिलकर स्थानीय विद्यालय (MGGS, Neteard 1 में कला संकाय की इसी वर्तमान सत्र 2023-24 जारी कराने की मांग की है। ताकि कला संकाय में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों को अत्यन्त्र भटकना नहीं पड़े।