इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी मुख्यअतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक थी। वर्षभर शैक्षणिक,सहशैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 120 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस स्कूल के भवन निर्माण पर चांडक परिवार द्वारा लगभग 80 लाख खर्च किए गए।
समाजसेवी अशोक चांडक ने अपनी माताजी श्रीमती चंद्रकला चांडक की स्मृति में इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन का निर्माण करवाया है। कार्यक्रम में सभापति करुणा चांडक ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं। बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। आजकल जीविकोपार्जन करना हर किसी की जरुरत है, जिसके लिए आपका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। आज की पीढ़ी का बिना पढ़े-लिखे भला नहीं हो सकता शिक्षा से ही रोजगार के अवसरों का सृजन होता है। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य डॉ राजकुमार डाबला पार्षद धर्मेंद्र मौर्य प्रह्लाद सोनी कश्मीरी इंदौरा गोरिजा खन्ना रेखा रानी खन्ना रोशन लाल चौहान रुपेश गोयल ललित डाबला मोहम्मद चिराग वरुण गुप्ता राजीव बंसल डॉ कविता कामरा रागीश अग्रवाल सहित स्कूल का स्टाफ बच्चे तथा सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।