वार्ड नंबर 46 में 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया
वार्ड नंबर 46 में 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक चांडक भी उपस्थित थे, अध्यक्षता रामेश्वर सिंगल ने की। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद रामगोपाल यादव ने किया।
वार्डवासियों को संबोधित करते हुए सभापति श्रीमती चांडक ने कहा कि शहर के 65 वार्डों में हमने विकास के कार्य करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है 25 लाख के विकास कार्यों से वार्डवासियों को राहत मिलेगी तथा वार्ड का विकास होगा। हम सभी पार्षद साथियों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शहर के विकास की गति को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी अशोक चांडक ने अपने संबोधन में कहा कि आज राज्य सरकार की कल्याणकारी चिरंजीवी योजना ने आमजन को इलाज की चिंता से मुक्त कर दिया है प्रदेश के बड़े से बड़े अस्पताल में गरीबों का मुफ्त इलाज होता है राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का उत्थान हो रहा है शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से राहत दी जा रही है राज्य सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है नगर परिषद के माध्यम से भी शहर में विकास के व्यापक कार्य करवाए जा रहे हैं। पार्षद रामगोपाल यादव ने कहा कि सभापति महोदया बिना भेदभाव किए समस्त पार्षदों को साथ लेकर प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवा रही है। इस मौके पर पार्षद रामगोपाल यादव अमित यादव जगदीश घोड़ेला सुभाष खटीक फहीम हसन संजय बिश्नोई हरविंद्र पांडे कृष्ण कुमार गुल्लू प्रगतिशील कुमार समाज के जिलाध्यक्ष महेंद्र बागड़ी राजेश मुंजाल हरीश नागपाल राजेंद्र चड्डा नरेश बहल गोविंद सिडाना देव कुमार जोशी राजेंद्र सिडाना महेश भूतना राजाराम वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।