राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लॉक श्रीगंगानगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लॉक श्रीगंगानगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक थी उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सभापति श्रीमती चांडक ने कहा कि समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है। आज के आधुनिक तकनीकी संसार में शिक्षा काफी अहम है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए हमने देखा है कि विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है जो विद्यार्थी सम्मानित हुए हैं उनको तथा उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत साधुवाद कार्यक्रम में विद्यार्थी स्कूल स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *