अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) की एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के लेकर श्रीगंगानगर के सभी विभागीय अधिकारियो की ली बैठक: शत् प्रतिषत विलिंगनेस लगवाने के दिये निर्देष

अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) की एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के लेकर श्रीगंगानगर के सभी विभागीय अधिकारियो की ली बैठक: शत् प्रतिषत विलिंगनेस लगवाने के दिये निर्देष

श्रीगंगानगर:- 24.07.2021 

वाणिज्यिक कर विभाग की तरफ से चलाये जा रहे एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा आठवें दिन भी जारी रहा । आज अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) राजेन्द्र सिंह द्वारा एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के अन्तर्गत श्रीगंगानगर के सभी अधिकारियो की बैठक ली तथा सूचना प्रपत्र ए की तामीलगी का जायजा लिया तथा श्रीगंगानगर के वृत ए , वृत ब , विषेषवृत , प्रतिकरापवचंन वृत मे पुरानी बकाया मांग के संबंध मे शतप्रतिषत एमनेस्टी का लाभ लेने हेतु व्यवहारियो से विलिंगनेस लगवाने के निर्देष प्रदान किये की जिन व्यवहारियो को प्रपत्र ए तामील करवाये गये है उनसे व्यक्गित सम्पर्क कर विलिंगनेस लगवाये जावें । विभाग की तरफ से जिन व्यवहारियो को प्रपत्र ए तामील करवाये गये थे उन्हे मोबाईल पर भी विलिंगनेस लगाने के संबंध मे मैसेज करवाये गये । अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र सिहं ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग श्रीगंगानगर द्वारा एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा मे 16 जुलाई से अभी तक 2700 व्यवहारियो से सम्पर्क कर 52 करोड मांग राषि के सूचना प्रपत्र तामिल करवाये जा चुके है तथा एमनेस्टी स्कीम मे अन्तर्गत कोरोना काल के बावजूद 24000 व्यवहारियो द्वारा वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम का लिया लाभ 7.50 करोड नगद जमा भी करवाये 41 करोड रूपये माफ भी किये जा चुके है ।

अब तक व्यवहारियो द्वारा लगाये गये आवेदन एवं सूचना प्रपत्र की तामीली से लगभग 105 करोड मांग राषि के संबंध मे कार्यवाही प्रक्रिया मे लाई जा चुकी है । राज्य सरकार द्वारा पुरानी बकाया की वसूली के लिये एमनेस्टी स्कीम मे व्यवहारियो को विषेष लाभ दिया गया है जिसमे प्रथम फेज जुलाई माह तक ही है । इसके अलावा जो व्यवहारी राजविस्टा पोर्टल पर अपनी यूजर आई डी भूल गये है तथा उनसे गुम हो गई है तो विभागीय साईट राजटैक्स पर यूआरडी ऑपषन का उपयोग कर एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत आवेदन कर सकते है तथा अपने टिन नम्बर मे बकाया मांग जमा करवा सकते है । इसके अतिरिक्त इस अभियान मे विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा केसरीसिहपुर , श्रीगंगानगर , सादुलषहर , रायसिहनगर , पदमपुर ,गजसिहपुर , सूरतगढ , श्रीविजयनगर , अनुपगढ , रावला , घडसाना , जैतसर , रिडमलसर , अनुपगढ एवं हनुमानगढ मे संगरिया , टिब्बी , नोहर , भादरा , गोलूवाला मे जाकर बकायादारो से सम्पर्क किया गया तथा एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के अन्तर्गत एमनेस्टी स्कीम 2021 मे देय आर्कषक छूटों के संबंध मे समस्त बकायादारो को समुचित जानकारी उपलब्ध करवाई गयी तथा एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने हेतु अवगत करवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *