श्रीगंगानगर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत लाभकारी
श्रीगंगानगर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत लाभकारी
डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर विधायक राजकुमार गोड़ ने मरीजों की पूछी कुशलक्षेम
02 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर
मुख्मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत लाभकारी है। यह बात मरीजों एवं उनके परिजनों ने बताई तो बहुत अच्छा लगा। इस योजना से जुड़े क्षेत्र के बड़े निजी हॉस्पिटल डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में आज विधायक राजकुमार गोड़ ने मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मरीजों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका इलाज नि:शुल्क हो रहा है, भोजन भी नि:शुल्क दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मोहित जी टांटिया ने बताया कि योजना से कोरोना के 150 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया गया, अभी तक 11000 से ज्यादा मरीजों का इस योजना में नि:शुल्क इलाज किया जा चुका है। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, नगर परिषद के आयुक्त श्री सचिन यादव, हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मोहित जी टांटिया, टांटिया यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. के.एस. सुखदेव जी, डॉ. प्रवीण शर्मा जी, डॉ. अश्वनी गोगिया जी, अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) एम. एम. सक्सेना जी, हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह जी कुलडिय़ा, जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा जी आदि मरीजों से मुलाकात के समय साथ में थे।