श्रीगंगानगर: पदमपुर तहसील के शिक्षकों ने इक्कठे किए 5 लाख रुपए कोरोना की तीसरी लहर को देखते बचाव के लिए खरीदे ऑक्सीजन सिलेंडर ओर मेडिकल उपकरण
श्रीगंगानगर: पदमपुर तहसील के शिक्षकों ने इक्कठे किए 5 लाख रुपए कोरोना की तीसरी लहर को देखते बचाव के लिए खरीदे ऑक्सीजन सिलेंडर ओर मेडिकल उपकरण
8 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर
कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते पदमपुर तहसील के शिक्षकों ने 5 लाख रुपए एकत्र कर कोरोना बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ओर मेडिकल उपकरण ख़िरदे ओर श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर को सौंपे विधायक गुरमीत कुनर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार की और से व्यापक प्रबंध किए जा रहे है । उन्होंने तहसील क्षेत्र के शिक्षा जगत से जुड़े गुरुजनों का अपने निवास 25 बीबी पर स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षकों व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कोरोना की तीसरी लहर को पनपने से पहले से ही ग्रामीण आंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के साढ़े पांच लाख की राशी एकत्र कर ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीद कर आज जरूरतमंद प्राणियों के लिए समर्पित कर जन मानस की सेवा में अनुकरणीय कार्य अपने नाम दर्ज किया है ,निश्चय ही इनकी सहभागिता प्रेरणादायक रहेगी और इनके सार्थक प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नीम का पत्थर भविष्य में साबित होंगे जब ग्रामीण ऑचल में किसी जरूरतमंद रोगी को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐ बिना किसी परेशानियों से समय पूर्व घर बैठे मिलेगी । एसडीएम सुभाष कुमार , ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मित्तल , प्रभारी दिनेश भारद्वाज, रंजीत सिंह बाठ , दिनेश कुमार ,कुलविंदर सिंह ,दीपक बाजपाई ,अमरजीत सिंह ,प्राचार्य नीलम त्रिपाठी, हरबंससिंह सन्धु , जसपाल बौथ , बलजीत सिंह ,जसपाल शर्मा व अन्य शिक्षक रहे मौजूद ,