अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन जिला कलक्टर ने श्रमदान कर की शुरुआत
अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन
जिला कलक्टर ने श्रमदान कर की शुरुआत
10 अगस्त 20121 श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा व राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को प्रातः 7ः00 बजे जिला प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों द्वारा अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया गया।
इसकी शुरुआत केंद्रीय बस स्टैंड श्रीगंगानगर पर सफाई अभियान से प्रारंभ की गई, जिसमें जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा व एसीईओ मुकेश बारेठ, तहसीलदार संजय अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, प्रवीण गौड जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति श्रीगंगानगर, नगर परिषद के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी गण, स्काउट्स तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों ने सफाई कार्य तथा श्रमदान किया। सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने में अपना अपना योगदान देंगे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने आमजन से शहर के वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की।