श्रीगंगानगर जिले में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह की तैयारी व जिम्मेदारी तय करने हेतु आज दलित एक्शन कमेटी के बेनर तले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अशोक चाण्डक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया
श्रीगंगानगर जिले में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह की तैयारी व जिम्मेदारी तय करने हेतु आज दलित एक्शन कमेटी के बेनर तले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अशोक चाण्डक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। 20 फरवरी को बतौर विशिष्ट उपस्थिति पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट रहेंगे । इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए दलित एक्शन कमेटी के बैनर तले संगठन कार्यकर्ता, पार्षद,जनप्रतिनिधि, शहर ओर गांव गांव में लगातार संपर्क कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक भी गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आज की बैठक को संबोधित करते हुए चाण्डक ने बताया कि आज देश की सर्वोच्च लोकतंत्र की संस्था लोकसभा व राज्यसभा सहित विभिन्न प्रजातांत्रिक पदों पर दलित या आम गरीब का पहुंचना, इस सविधान की बदौलत ही हुआ है । संविधान की व्यवस्था से ही आम आदमी बिना किसी भेदभाव के सवैधानिक तरीके से देश हित में बिना भेदभाव के अपना सहयोग कर रहा है । बैठक को अध्यक्ष बंटी बाल्मीकि, पार्षद विजेंदर स्वामी, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के जिलाध्यक्ष व श्रमिक नेता महेंद्र बागड़ी, कोंग्रेसी नेता श्याम शेखावाटी, पार्षद ओम मित्तल, डायरेक्टर सुभाष सहारण, रवि बावरी,पार्षद धर्मेंद्र मोर्य, सुभाष खटीक, प्रीतम सिंह मांगट सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में शहर के विभिन्न वार्ड पार्षदों सहित गांव से पंच सरपंच डायरेक्टर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।