चांडक और पायलट के बीच हुई  गंगानगर की राजनीति पर चर्चा

चांडक और पायलट के बीच हुई

 गंगानगर की राजनीति पर चर्चा

श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक मेल-मिलाप का दौर भी आरंभ हो गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने जयपुर प्रवास के दौरान आज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान श्रीगंगानगर के राजनीतिक एवं सामाजिक हालात, यहां की कानून व्यवस्था पर खुलकर चर्चा हुई। श्री चांडक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को फायदा मिल रहा है श्री चांडक ने कहा कि उन्होंने सामाजिक स्तर पर व्यक्तिगत रूप से तथा नगर परिषद के माध्यम से सभापति श्रीमती करुणा चांडक द्वारा विकास कार्य करवा कर और जनसमस्याओं के निराकरण के माध्यम से आमजन को काफी राहत प्रदान दी है। उनके पास आने वाले प्रत्येक पीड़ित की मदद कर उसे राहत पहुंचाने का कार्य चांडक परिवार द्वारा किया जा रहा है।

पायलट का कहना था कि श्रीगंगानगर के प्रत्येक हालात पर उनकी नजर है। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में चांडक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सूचना उन तक पहुंच रही है जो कि काफी सराहनीय है। उन्होंने अशोक चांडक को एक कर्मवीर की भांति अपने क्षेत्र में जन सेवा के कार्य करते रहने की सलाह दी। पायलट ने कहा कि जनता किसी का भी कर्ज नहीं रखती। ऐसे में आप अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। पायलट ने चांडक को आश्वस्त किया कि श्रीगंगानगर की जनता मेरा परिवार है। आप अपनी तैयारी जारी रखो जब भी मेरी जरूरत होगी मैं अपने परिवार से मिलने आ जाऊंगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अजय कोक्सी नरूला भी उपस्थित

थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *